Home

Friday, July 29, 2011

MAHA SHIVRATRI

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
और जो भी आता है मेरे बाबा के द्वार
उसे कुछ न कुछ तो ज़रूर मिलता है

श्रावण मास भारतीय सभ्यता का सबसे पुण्य मास है और सबसे अधिक धरम का कार्य इसी मास में किया जाता है. वास्तविक रूप में यह मास भगवान श्री शिव की आराधना का माना जाता है और भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त जन हरिद्वार से अपने निवास तक कावड लेट है और नंगे पैर चलके बाबा की आराधना करते है. इसी मास में भगवान विष्णु की भी भक्ति की जाती है. श्री धाम वृन्दावन में इस मास में प्रत्येक दिन फूल बंगले का विशाल आयोजन किया जाता है और प्रभु के दीवाने लाखों की संख्या में प्रभु के दर्शनों के लिए और अपने उद्धार के लिए वृन्दावन आते है. प्रभु की पावन कृपा से हम भी प्रभु के कृपा-प्रसाद पाने के लिए और उसका धन्यवाद करने के लिए श्री धाम वृन्दावन कल जा रहे है.

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी अथवा चतुर्दशी को महा शिवरात्रि का पवन त्यौहार मनाया जाता है. जो भक्तजन कावड़ लेट है उनका जल प्रभु इसी दिन स्वीकार करते है. हमारे परम पूज्य गुरुदेव भी भगवान शंकर के भक्त है और उनकी महिमा में उन्होंने बहुत सुंदर भजनों की रचना की है जो अपने सुने भी है और उन्हें सराहा भी है. पूज्य छोटे गुरुदेव द्वारा गया हुआ यह एक विशेष भजन है प्रभु के चरणों में जो मई यहाँ लगा रहा हू. आप सब से निवेदन है की कृपया इस भजन को सुने और अपनी प्रतिक्रिया हमें भेजे.

Monday, July 25, 2011

UPCOMMING SHRIMAD BHAGWAT KATHA OF GURU DEV



Date : July 24th  to  July 30th
Place: Harrisburg


Date: August 1st  to 7th August
Place: Los Angeles

Date: August 9th  to  15th  August
Place: Toronto , Canada

Date: August 18th  to  24th  August
Place: Los Angeles

Date: August 28th  to  September 3rd
Place: Edementon

Date: September 5th  to September 11th
Place: Housten

Date: September 12th  to September 18th
Place: San Jose

Saturday, July 23, 2011

Guru Purnima Video

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः गुरुर्देव परंब्रह्मः तस्मै श्री गुरवे नमः।

अज्ञानतिमिरांधस्य ज्ञानांजनशलाकया चक्षुरौन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः।

अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरं तदपदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः।

अनेकजन्म संप्राप्तं कर्मबन्ध विदाहिने आत्मज्ञानप्रदानेन तस्मै श्री गुरवे नमः।

मन्नाथः श्री जगन्नाथा मदगुरु श्री जगदगुरु मदात्मा सर्वभूतात्मा तस्मै श्री गुरवे नमः


Our most honourable Param Pujya Gurudev shri Mridul Krishna Shastri ji Maharaj and Shri Gaurav Krishna Goswami ji Mahara were giving diksha mantra to many of their disciples in the lap of thakur ji at Shri Radha Sneh Bihari Mandir in shridham Vrindavan.

Its my great honour to tell all the readers of this blog that our beloved friend Sh. Prince Verma also went to take diksha mantra from gurudev and brought for us some beautiful and sensational photos from there which you all have already seen in the previous post. Believe me readers, when I saw those pics, tears came into my eyes and from that time even I am waiting desperately for next guru purnima to come so that even i can go for diksha mantra recieving ceremony. And I have understood that even wait for the god and his tasks is enjoyable. Here I am attaching a video which is a full video of the guru purnima mahotsav and janmotsav as telecasted on aastha tv. I hope you all will like it.

http://www.youtube.com/watch?v=CPwERCgyk_4&feature=related

Thursday, July 21, 2011

EXCLUSIVE PICTURES OF GURU POORNIMA.

सफ़र मै मुश्किले आये तो....... हिम्मत और बढती है .....!!

अगर कोई रास्ता रोके तो......... जुर्रत और बढती है .......!!

अगर बिकने पर आजाओ तो.. घट जाते है दाम अक्सर ...!!

और न बिकने का इरादों हो तो ....कीमत और बढाती है ...!!



जब तक बिका न था............ कोई खरीदता न था ...........!!
पर हे प्यारे .....तुने मुझे खरीद कर अनमोल कर दिया ..!!




--------------------------------------------------------------------------------
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
-------------------------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------------------------
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
-------------------------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------------------------
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
-------------------------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------------------------
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
-------------------------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------------------------
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
-------------------------------------------------------------------------------



---------------------------------------------------------------------------------------------------------
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
----------------------------------------------------------------------------------------------------------



Friday, July 15, 2011

GURU PURNIMA




जो बात दवा से बन न सकी.....!!!!!

वो बात .....दुआ से होती है..........!!
होती है...... कृपा जब सदगुरु की....!
तो..... बात खुदा से होती है........!!!! 



अषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में माने जाता है. हमरी संकृति में गुरु का विशेष महत्व है. गुरु शब्द का संस्कृत में अर्थ होता है अन्धकार को दूर करके के अपने शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाला. गुरु ही हमें इश्वर से मिलने का मार्ग हमें दिखाते है और हमें सद्गति प्रदान करते है. हमारे जनम के दाता तो माता पिता है पर हमारे कर्म के दाता गुरुदेव है. इनकी शरण में आकर हाउ दुखिया और रोगी को चैन मिल जाता है.

यह दिन ऋषि वेड व्यास का जन्मदिवस भी है. और हमारे परम पूज्य गुरुदेव श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज भी आज ही के दिन अवतरित हुए थे. इसलिए आज गुरु पूर्णिमा के साथ साथ पूज्य महारज श्री का जन्मदिवस भी वृन्दावन के ठाकुर श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. इनके लाखो भक्त आज इनका आशीर्वाद प्राप्त करने एवं इनकी एक झलक पाने के लिए वृन्दावन में उमड़ पड़ते है. आज के दिन गुरूजी दीक्षा मंत्र भी देते है.

परम पूज्य गुरुदेव के पुत्र श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महारज को भी हम कोटि कोटि प्रणाम करते है तथा उन्हें गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामना देते है. परम पूज्य छोटे गुरुदेव के कंठ में तो साक्षात् माँ शारदा विराजमान है. इनकी वाणी सुनकर मन को इतना चैन मिलता है की भक्त अपने हर कष्ट भूल जाते है. इनकी भाषा शैली में वो रस है की वो मोहिनी मंत्र को भी मोहित कर सकती है. इनका अंदाज़ एकदम ख़ास है और यदि मई इनकी आवाज़ की तारीफ करने बैठा तो शायद ये ब्लॉग बहुत छोटा मालूम होगा. और हमारी इतनी औकात भी नहीं है की हम गुरूजी की तारीफ या उनसे कोई शिकायत कर सके. यह तो हम सब पर कृपा है की हमें उनके चरणों में स्थान प्राप्त है.

शिकायत किस ज़ुबां से करू..... उनके न मिलने की..!!
क्या यह एहसान कम है... की मेरे दिल में वो रहते है..!!

Monday, July 11, 2011

Dev-Shayani Ekadasi

राधे राधे भक्तो

आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की एकादसी को देवशयानी एकादसी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु चार महीनो के लिए क्षीर सागर में शयन करते है. प्रभु फिर कार्तिक मॉस के शुक्ल पक्ष की एकादसी को जागते है. चोमासे का आरम्भ भी आज ही के दिन से होता है. हमारे वैष्णव धरम में आज से चार महियो के लिए शुभ काम ठहर जाते है. जो व्यक्ति इस एकादसी का व्रत विधिपूर्वक करता है शास्त्रों में लिखा है की फिर कभी भगवान उसके लिए सोते नहीं है. इसी एकादसी को पध्मनाभ एकादसी तथा हरिशयनी एकादसी भी कहते है. इस एकादसी के फल से सभी पाप नष्ट हो जाते है और सभी दुःख दूर होते है.

प्रेम से कहिये श्री राधे
बोल बांके बिहारी लाल की जय

Tuesday, July 5, 2011

Gaurav Krishan Goswami ji's Birthday



दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो आपको
दुआ यही है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा


Param pujya gurudev ko unke janamdin ki hardik badhai. Aaj ka din kewal hamare liye hi nahi balki prabhi shri bankey bihari evam shri radha rani ke liye bhi khaas hai kyuki unke param bhakt aur unke sabse bade deewane ka aaj janamdin hai.

Guruji ko unke janamdin par hum kuch nahi de sakte par unse kuch maang zarur sakte hai ki wo apni vani ki mithas ham par barsate rahe aur bhakto ko kritarth karte rahe.

Ek baar mere saath mil ke boliye "HAPPY BIRTHDAY GURUJI"

Friday, July 1, 2011

Shayan Arti at SNEH BIHARI MANDIR (VRINDAVAN) by Param Pujya Bade Gurudev Shri Mridul Krishna Shastri ji Maharaj






Radhey Radhey bhakto

Kal param pujya bade gurudev ki beti (daughetr) ki sagai (engagement) thi and on that very auspicious occasion guruji did the shayan arti at SHRI RADHA SNEH BIHARI MANDIR on 29 june 2011. I request to all of you to kindly pray for the happy married life of the couple. These are the five photos of gurudev from Vrindavan by the cortsey of mridulgauravwani.in.