Home

Monday, August 29, 2011

UPCOMMING SHRIMAD BHAGWAT KATHA OF GURU DEV



Bhagwat Katha Schedule


Katha Vyas : Shri Mridul Krishan Maharaj ji

--------------------------------------------------------------------------------------------------
1.        Date            :           28   AUGUST  2011  ---to--  3  SEP. 2011

           Location      :           Edementon
--------------------------------------------------------------------------------------------------
2.        Date            :           5   SEP.  2011  ---to--  11  SEP. 2011

           Location      :            Washigton 
--------------------------------------------------------------------------------------------------

3.        Date            :           12   SEP.  2011  ---to--  18 SEP.  2011

           Location      :            HOUSTON
 --------------------------------------------------------------------------------------------------


Katha Vyas : Shri Gaurav Krishan Maharaj जी
 
--------------------------------------------------------------------------------------------------
1.        Date            :           31   AUGUST  2011  ---to--  6 SEP. 2011

           Location      :           Jashpur, Maharashtra
 -------------------------------------------------------------------------------------------------
2.        Date            :           8 SEP.  2011  ---to--  14 SEP. 2011

           Location      :           Jhansi , Uttar Pradesh
--------------------------------------------------------------------------------------------------

3.        Date            :           16 SEP.  2011  ---to--  22 SEP. 2011

           Location      :            NAWADA,  BIHAR
  --------------------------------------------------------------------------------------------------
  
अप सभी भक्तो को बहुत बहुत बधाई आखिर कार किशोरी जी ने हम सभी भक्तो के लिए कथा रूपी अमृत का इंतजाम कर ही दिया.. अऊ सभी भक्त मिल के इस अमिरत रूपी सरोवर में गोता लगाये.. राधे राधे


RADHE ---RADHE--RADHE--RADHE--RADHE--RADHE--RADHE--RADHE

Friday, August 26, 2011

Radha Janam Utsav with Bihari ji




श्री राधा जन्मोत्सव
एवं
श्री हरिदास पाटोत्सव के उपलब्ध में
श्री स्वामी हरिदास संगीत समारोह



निर्देशन : परम श्रधेय आचार्य मृदुल कृष्ण जी महाराज


दिनांक : 4 एवं 5 सितम्बर 2011
समय : रात्रि 9 बजे से सम्हारो समाप्ति तक !
स्थान : मंदिर ठा. श्री राधा स्नेह बिहारी जी महाराज , वृन्दावन


नोट :- प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा अष्टमी के पवन पर्व पर श्री स्वामी हरिदास संगीत सम्हारो का आयोजन किया जा रहा है ! इसमें देश विदेश से शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य , गायन , वादन के राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्टार के कलाकार अपनी संगीतमय सुंदर प्रस्तुति देंगे ! ठा. श्री राधा स्नेह बिहारी जी के इस दिन विशेष रूप से श्री राधा जी के श्रृंगार के दर्शन होंगे ! सभी राधा कृष्ण भक्त एवं संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है !


आयोजक : आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी एवं आचार्य विपुल कृष्ण गोस्वामी
श्री भगवत मिशन ट्रस्ट , श्रीधाम वृन्दावन ( मथुरा )
फोन न : ( 0565 ) 2456928 , 2455163


राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे

Monday, August 22, 2011

Happy Janmashtami



MAY LORD KRISHNA'S FLUTE INVITE THE MELODY OF LOVE INTO YOUR LIFE AND RADHA'S LOVE TEACH YOU NOT ONLY HOW TO LOVE BUT TO LOVE ETERNALLY.

I got these words as a text message from my very dear friend and I felt them the most appropriate to share with you all. On this day of Janamashtami I would like to wish you all A VERY PROSPEROUS AND HAPPY JANMASHATMI, and would like to pray to God that the way which he has shown as and guided us to, please give us the courage to follow that path, no matter how much difficult it is.

आज का यह पवित्र दिन जब ब्रिज के राजकुमार अवतारी बालक के रूप में धरती पर आये थे और पूरी दुनिया को प्रेम और भक्ति का पथ पढाया था. तो चलिए आज हम भी गुरूजी के पावन चरणों का ध्यान करते हुए ये प्रण ले की जो पाठ श्री भगवान हमें पढ़ा कर गए थे, हम लोग उसका पालन करेगे और अपने जीवन में कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे भगवान को तकलीफ हो क्युकी जब हम कोई गलत काम करते है तो भगवान को न चाहते हुए भी हमें सजा देनी पड़ती है और इससे भगवान बहुत दुखी होते है.

क्या आपको पता है भगवान को कलिकाल के अपने भक्त सबसे अधिक प्रिय होते है. याद करिए गुरूजी की बात की जब माँ तशोदा भगवान को उखल से बांध रही थी और भगवान जब अ की पकड़ में नहीं आ रहे थे तो मनसुखा ने माँ को यही कहा था की आप इस लाला को कलिकाल के भक्तो की सौगंध खिलाओ और इससे भगवान माँ की गोद में जाकर विराजमान हो गए थे. जरा सोचिये की जिस इश्वर को हमपर कितना भरोसा है. पर हम भी उसके भक्त है उसके इस भरोसे को कभी टूटने नहीं देगे एंड इसका प्रमाण है कि आज भगवान के शुभ जन्मदिन पर आप सबने अपने अपने तरीके से अपने घर के मंदिर में जो सजावट की है. मै जनता हू कि आप सब ने भगवान को खुश करने के लिए उन्हें सुंदर सा मोर मुकुट भी धारण कराया है, उन्हें वैजयंती माला भी पहनाई है, उन्हें कंगन कुंडल सब पहनाया है, एक बड़ी सुंदर सी पोषक भी पह्नाह्यी है और सबसे जरूरी बात आप सबने ने उन्हें फूलों में भी सजाया है.





मैंने भी यह सब काम किये है और आपके सामने ये सारी तस्वीरे है जो मेरे घर के मंदिर कि है. आप सबसे मेरी विनती है कि आप भी अपने बिहारी जी कि तसवीरें हमे भेजे और जो हमें अची लगेगी उन्हें आपके नाम के साथ ब्लॉग पे डाल दिया जायेगा. आप ये तस्वीरे मुझे भेज सकते है.
 
my email id is "godforalways2009@gmail.com"

Ok this is a very beautiful bhajan nand ke anand bhayo in the beautiful voice of param pujya gurudev. Plz listen.

Saturday, August 20, 2011

JANMASHTAMI UTSAV


भादो का महीना था..... अर्धरात्रि का काल.....!!!!
रहिणी नक्षत्र में..... पधारे कन्हैया लाल..........!!
मंद मंद बारिश थी ....और दिन था बुधवार....!!!
भक्तो को दर्शन देने आ गए..... नन्दलाल.....!!!!


कृष्ण भक्तो का सबसे बड़ा त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी आखिर आ ही गयी. पुरे वर्ष के लम्बे इंतज़ार के बाद भादो भी आ गया, कृष्ण पक्ष भी चल रहा है, और अष्टमी भी आने वाली है. यही वेह दिन है जब प्रभु ने छोटे से बाल कृष्ण बन कर देवकी जी के गर्भ से मथुरा में कंस के कारगर में जन्म लिया. फिर श्री वासुदेव जी भगवान को एक सुंदर सी टोकरी में में यमुना के मार्ग से होते हुए नन्द बाबा के घर छोड़ आये और वहा से योग माया को ले आये. यह कथा भुत सुंदर है और जब परम पूज्य गुरुदेव इस कथा को सुनाते है तो भक्तो के मन में ही बाल गोपाल आकर विराजमान हो जाते है. 
और प्रभु की कृपा से परम पूज्य छोटे गुरुदेव द्वारा कही गयी वेह कथा यहाँ पे आप सब के लिए भेज रहा हू. आप सब भक्तो से मेरी विनती है की कृपा इस कथा को सुने और अपने मस्तिक्ष को शांति प्रदान करे.

जन्माष्टमी का ज़िक्र हो और श्री धाम वृन्दावन की यदि बात न की जाये तो महफ़िल में रंग नहीं जमता. वृन्दावन में ठाकुर जी की विशेष सेवा श्री कृष्ण जन्माष्टमी को की जाती है. पुरे वर्ष में यही एक ऐसा दिन है जिस दिन प्रभु को मंगला आरती अर्पित की जाती है. इस दिन रोज़ की ही तरह मंदिर रात को शयन आरती के पश्चात् बंद हो जाता है और प्रभु के जन्म के समय अर्थार्त अर्धरात्रि को प्रभु का महा अभिषेक किया जाता है. 

दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से प्रभु को पंचामृत स्नान कराया जाता है. इस अभिषेक को भक्त नहीं देख सकते. अभिषेक के उपरांत प्रभु को उनके कक्ष से बाहर लाकर सोने-चांदी के सिंहासन पर बैठा दिया जाता है. अपने जन्मदिन पर प्रभु का अद्भुत श्रृंगार होता है और रात्रि २ बजे दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाता है. फिर ३:३० बजे प्रभु की मंगला आरती होती है और केवल इसी दिन प्रभु इस समय जगे हुए होते है. मंदिर के दर्शन सुबह ६ बजे तक चलते है और फिर ६ बजे एक और आरती के बाद प्रभु विश्राम के लिए चले जाते है.
आप सब प्रभु प्रेमियों को पूज्य गुरुदेव श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई.


आप सब प्रभु प्रेमियों को पूज्य गुरुदेव श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई.

आप सब भक्तो के लिए एक और भी खुश खबर है. परम पूज्य गुरुदेव ने अपने सब शिष्यों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का एक अमूल्य तोहफा भेट किया है. आप सब भक्तो को जान कर ख़ुशी होगी की गुरूजी की नयी सीडी निकल गयी है.

राधा सहस्त्र नाम यात्रा की अपार सफलता के बाद यह नयी पेशकश

"जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले"

यह नयी प्रस्तुति गुरूजी ने पंजाबी भक्तो को ध्यान में रखते हुए निकली है जिसमे एक से बढ़कर एक पंजाबी भजन है. मै आपको यहाँ किसी भी भजन का नाम नहीं बताऊंगा. यह सीडी केवल विपुल म्यूजिक पर उपलब्ध है. आप सब इसे सुने और प्रभु का कृपा प्रसाद प्राप्त करे. 

On the behalf of our members, Prince, Shagun Gupta and myself Anshu Gupta, I would like to thank param pujya gurudev for this gift and further request him to shower his love and blessings upon us in the same manner. 
I would also like to wish Bankey Bihari ji, 'A VERY HAPPY BIRTHDAY' and to all his devotees
'A VERY HAPPY JANMASHTAMI'

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
II RADHEY RADHEY RADHEY RADHEY  RADHEY RADHEY RADHEY RADHEY RADHEY RADHEY II
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Friday, August 12, 2011

RAKSHA BANDHAN



तू जो चाहे......... वो तेरा हो.............!!! 
 रोशन राते.. और खुबसूरत सवेरा हो.!!
 जरी रहेगा... दुआओं का सिलसिला..!!
 कामयाब हर मंजिल पर भाई मेरा हो..!

मुझे कुछ नहीं चाहिए....... एक मुस्कान काफी है..!!!
दिल में अभी .......एक अरमान बाकी है........!!!!!!!!
अरमान यह की .....तू रहे सदा खुश मेरी बहन......!!
बस मुझे याद रखियो ....यह एहसान काफी है.....!!!


श्रावण मास जैसा की मै आपको पहले भी बता चूका हू की हमारी हिन्दू परंपरा का सबसे अधिक महत्वपूर्ण और भक्ति रस से ओत-प्रोत मास है
और इसी मास की पूर्णिमा को रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. भाई और बहन के लिए यह त्यौहार सबसे अधिक महत्व रखता है क्युकी इस दिन भाई अपनी बहन के प्रति और बहन अपने भाई के प्रति अपने रिश्ते को और अधिक संगठित करते है. इस दिन हर बहन अपने भाई को एक पवित्र धागा जिसे राखी कहा जाता है अपने भाई की कलाई पर बाधती है और इस यह रस्म इस बात की प्रतीक है की भाई और बहन का सम्बन्ध उस धागे की तरह अटूट है और जब उसकी बहन उसके करीब नहीं होगी तो वो धागा ही भाई को अपनी बहन की याद दिलाता है. और उसके बाद हर भाई अपनी बहन को उपहार में यह वचन देता है की वो उसकी हर मुसीबत में सहायता करेगा और उसे कभी भी किसी चीज़ का अभाव नहीं होने देगा.

भाई बहन का यह पावन और पवित्र त्यौहार आप सबको परम श्रधेय गुरुदेव श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज एवं परम पूज्य छोटे गुरुदेव श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महारज की ओर से बहुत बहुत मुबारक हो. ठाकुर जी आपके भाई और बहन को सदा स्वस्थ रखे और खुश रखे. आप सब के ऊपर किशोरी जी की विशेष कृपा निरंतर बनी रहे. इस पवित्र दिन पर मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है. आप सब को mridulkrishna.blogspot.com के परिवार की तरफ से बहुत बहुत शुभकामना.

राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे

Sunday, August 7, 2011

Guru Ji Pics

PUJYA  GURU DEV  SHRI MRIDUL KRISHNA GOSWAMI  JI MAHARAJ                                     
                                                      


SHRI  GAURAV KRISHNA MAHARAJ  JI  







Event :  Guru Poornima 
Photo  taken by : Prince
Email :  prince.duniyaderaje@gmail.com
Location : Radha Sneh  Bihari Temple, Shri Dham Vrindaban ,

--------------------------------------------------------------------------------
RADHE   RADHE   RADHE   RADHE   RADHE   RADHE   RADHE
----------------------------------------------------------------------------------------------------------